HMPV in India

चीन से आई दूसरी सबसे खतरनाक वायरस HMPV

कोरोना महामारी के बाद अब फिर एक और वायरस ने दुनिया भर में चिंता का विषय बना दिया है। चीन में तेजी से फैल रहे हम पर भी वायरस ने अब भारत में भी दर्शन दे दी है।
भारत में भी एसएमपीवी के कई केस देखने को मिल रहे हैं। अब तक अहमदाबाद में एक कर्नाटक में दो मामले मिल चुकी है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ( IMCR) ने इन मामलों की पुष्टि की है जिससे इस वायरस के प्रति सावधानियां बढ़ गई है।
एचएमपीवी वायरस यह कोई नई वायरस नहीं है इसकी खोज 2001 में ही हो गई थी लेकिन कुछ वर्षों से केस में वृद्धि होने के कारण दुनिया भर में चिंता का विषय बना हुआ है।
लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं यह कोरोनावायरस की तरह बहुत घातक साबित ना हो जाए इसलिए सब कोई इस वायरस से डरे हुए हैं|

यह वायरस शिशु या छोटे बच्चों में ही ज्यादा कैस देखने को मिल रहा है। HMPV वायरस कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। इसमें 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों शिशु और विशेष कर वृद्ध लोगों को जिनका उम्र 65 वर्ष से अधिक है वे लोग जल्दी संक्रमित हो रहे हैं।

नई दिल्ली: HMPV virus चीन में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। यह एचएमपीवी वायरस अब पूरे भारत में फैलने लगा है।
भारत में अब तक इस वायरस से संक्रमित पांच के सामने आए हैं। बेंगलुरु में दो मामलों के बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी 2 महीने के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उसके बाद तमिलनाडु में दो बच्चों में एचएमपीवी वायरस मिलने की पुष्टि हुई है इसमें से एक चेन्नई का मामला है तो दूसरा सलेम जिला का।

HMPV वायरस का लक्षण कोरोनावायरस के लक्षण से काफी मिलती-जुलती है इसलिए हमें अभी से सतर्क बनाए रखना है ताकि हम अपना बचाव खुद कर सके इस वायरस से बचने के लिए क्या क्या पालन करना चाहिए हम विस्तार से जानेंगे।

इस वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

  • खसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल या टिशू पेपर से ढके
  • अपने हाथ को साफ रखें अपने हाथों को लगातार साबुन और पानी से या फिर सैनिटाइजर से धोएं
  • अगर आप बीमार है तो घर पर रहे और दूसरों से ना मिले
  • खूब पानी पिए और पौष्टिक भोजन करें
  • अगर आपको बुखार खांसी और छींक आ रही है तो सार्वजनिक स्थानों से दूर रहे
  • संक्रमण को कम करने के लिए कमरों में वेंटिलेशन की व्यवस्था करें
  • बार-बार आंख नाक और मुंह को ना छूना
  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूकना
  • एक ही टिशू पेपर का इस्तेमाल बार-बार ना करेंगंदे रुमाल का इस्तेमाल न करें
  • बीमार लोगों के रुमाल तो लिए आदि का इस्तेमाल न करें
  • डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवा का सेवन न करें

Leave a Comment